कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा

फ्रांस में जब से रफायल डील में कथित भ्रष्टाचार की जांच होने की बात सामने आई है, तब से ही भारत का सियासी पारा चढ़ गया है। रफायल डील की जांच को लेकर फ्रांस सरकार की ओर से जज की नियुक्ति के बाद कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रही है।;

Update: 2021-07-04 15:54 GMT

रफायल डील की जेपीसी जांच कराने की मांग के बाद एक बार फिर से कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा है और कहा है कि केंद्र सरकार के लिए राष्ट्रवाद सिर्फ एक नारा बनकर रह गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि दाढ़ी में एक नहीं, कई तिनके हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि फ्रांस में रफायल सौदे में हुई गड़बड़ी की जांच शुरू किए 24 घंटे हो गए हैं, पूरा देश दिल्ली की ओर देख रहा है कि आखिर भारत सरकार अभी भीविपक्ष के सवालों पर अब तक प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और कैबिनेट के अन्य सदस्य चुप हैं. चुप क्यों है. मगर अब तक केंद्र की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

 

Tags:    

Similar News