जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा देने पर कांग्रेस का रुख बिल्कुल स्पष्ट : जयराम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने अनुच्छेद 370 को हटाये जाने को असंवैधानिक करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने पर पार्टी का रुख बिल्कुल स्पष्ट है;

Update: 2023-01-20 20:46 GMT

जम्मू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने अनुच्छेद 370 को हटाये जाने को असंवैधानिक करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने पर पार्टी का रुख बिल्कुल स्पष्ट है।

श्री रमेश ने कठुआ जिले के चड़वाल गांव में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “संसद में पांच अगस्त, 2019 को चर्चा, परीक्षा और बहुमत के बिना यह विधेयक पारित किया गया था। इसे (अनुच्छेद 370 को) ‘बलपूर्वक’ हटाया गया।” चड़वाल में आज ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का रात्रि पड़ाव है।

उन्होंने कहा, “हम जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के खिलाफ हैं और उसका राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि भारत के कई राज्यों में विशेष प्रावधानों के साथ अनुच्छेद 371 लागू है।

भारत-पाकिस्तान वार्ता पर उन्होंने कहा, “हर कोई पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण बातचीत करना चाहता है, लेकिन केवल इस शर्त पर कि वह आतंकवाद को रोके। बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते।”

बारिश के बावजूद यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने पर उन्होंने इसे ‘स्वस्थ संकेत’ बताया। श्री रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के 23 प्रमुखों को 29-30 जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक पर यात्रा के समापन के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराने के समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण भारत में बढ़ती आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक तानाशाही को उजागर करने के मकसद से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की गई है।

श्री गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी पर टिप्पणी करते हुए श्री रमेश ने कहा, “आजाद 100 फीसदी भारतीय जनता पार्टी की ‘बी’ टीम हैं। शुरुआत करने से पहले ही उनकी पार्टी लगभग खत्म हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में मोदी-शाह की ‘रणनीति’ विफल हो गयी है।”

भाजपा और कांग्रेस की विचारधाराओं में अंतर पर उन्होंने इसे ‘विचारधाराओं का टकराव’ करार देते हुए कहा, “कांग्रेस केवल एक वोटिंग मशीन नहीं है, बल्कि उसने संविधान और आधुनिक भारत दिया है और इसके विपरीत भाजपा देश को पूरी तरह से एक अलग रास्ते पर ले गयी है।”

Full View

Tags:    

Similar News