तारिक अनवर के इस्तीफे से मजबूत हुआ राफेल सौदे पर कांग्रेस का पक्ष

 बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) एवं लोकसभा की सदस्यता से श्री तारिक अनवर के इस्तीफे का स्वागत किया;

Update: 2018-09-28 15:57 GMT

पटना।  बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) एवं लोकसभा की सदस्यता से श्री तारिक अनवर के इस्तीफे का स्वागत करते हुये आज कहा कि उनके त्यागपत्र से राफेल लड़ाकू विमान सौदे में अनियमितता को लेकर कांग्रेस का पक्ष मजबूत हुआ है।

 सिंह ने यहां कहा कि  अनवर एक विवेकशील राजनेता हैं और वह सिध्दांतों की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि राफेल सौदे में हर तरफ से बड़े घोटाले के संकेत मिल रहे हैं। कांग्रेस के आक्रामक विरोध एवं जोरदार मांग के बावजूद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जांच कराने से भाग रही है। ऐसे में श्री अनवर का कांग्रेस के पक्ष का समर्थन करने के लिये धन्यवाद।

उल्लेखनीय है कि  अनवर ने राफेल सौदे में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर पवार के प्रधानमंत्री श्री मोदी के बचाव में दिये गये बयान से असहमति जताते हुये आज राकांपा की प्राथमिक सदस्यता एवं लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि पीएम  मोदी राफेल सौदे में हुई गड़बड़ी में पूरी तरह से संलिप्त हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अभी तक स्वयं को पाक-साफ साबित करने में विफल रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News