कांग्रेस ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का किया 'घेराव'
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस ने आज विधानसभा संकुल में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का ‘घेराव‘ किया;
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस ने आज विधानसभा संकुल में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का ‘घेराव‘ किया।
दत्तात्रेय विधानसभा को संबोधित करने के बाद राज भवन लौट रहे थे जब विपक्षी सदस्यों ने मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में उन्हें घेर लिया। कांग्रेसी सदस्य पहले ही विधानसभा के मुख्य द्वार पर महंगाई, कृषि कानूनों व अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
विपक्षी सदस्यों ने संसदीय कार्य मंत्री के अनुरोध के बावजूद राज्यपाल को रास्ता देने से इंकार किया। शोरशराबे के बीच राज्यपाल को प्रोटोकॉल तोड़ते हुए दूसरे द्वार से विधानसभा संकुल से बाहर जाना पड़ा।
अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्षी लोगों के मुद्दे ही उठा रहे थे जो कि महंगाई की मार झेल रहे हैं और कृषि संकट का खामियाजा झेल रहे हैं लेकिन राज्यपाल का संबोधन एक रस्मअदायगी बनकर रह गया है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी राज्यपाल को विधानसभा के बाहर इस तरह के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा।