कर्नाटक चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने दिखाई ताकत

आज राहुल बहन प्रियंका गांधी के संग रोड शो करने वाले हैं;

Update: 2023-05-08 14:34 GMT

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है...जिसको लेकर कांग्रेस ने खास एक्शन प्लान बनाया है......प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी साउथ में बड़ी रैली को संबोधित किया...जहां एक बार फिर उनके निशाने पर बीजेपी और उसका भ्रष्टाचार थी ...आज खड़गे बेल्लारी में भी बड़ी जनसभा करने वाले हैं...इधर राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जनता को रिझाने के लिए चिकपेट और विजयनगर में अंतिम रोड शो कर रहे हैं...आपको बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं...चुनाव प्रचार में राहुल-प्रियंका भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोलते दिखाई दिए हैं...कांग्रेस स्थानीय मुद्दों को उठा कर बीजेपी पर हमला बोल रही है...शुरुआती दौर में इन स्थानीय मुद्दों की बागडोर स्थानीय नेताओं के हाथ में थी जो अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी जैसे शीर्ष नेताओं के हाथ में आ गई है... कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक के हुबली में जनसभा को संबोधित कर बीजेपी पर तीखा वार किया था...उन्होंने कहा था कि कर्नाटक के लोग कड़ी मेहनत कर के अपना जीवन जी रहे हैं और इन्हें किसी के आशीर्वाद की जरूरत नहीं है...इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का जवाब देते हुए कहा कि अगर बीजेपी एक बार फिर सत्ता में नहीं आती तो राज्य को पीएम मोदी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा...उन्होंने कहा, बीजेपी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से परेशान है और उसे हार का डर सता रहा है...वहीं, रविवार को पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला था...मोदी ने कहा, ‘‘जब देश हित के खिलाफ काम करने की बात आती है, तब कांग्रेस का ‘शाही परिवार’ सबसे आगे रहता है...पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के तमाम नेता कर्नाटक के मुद्दों की बात ना करके इस सांप्रदायिक चुनाव बना देना चाहते हैं...लेकिन कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर लगातार प्रचार कर रही है...जिससे बीजेपी को अब अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है...आज प्रचार के आखिरी दिन भी कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर प्रचार करने वाली है।

Tags:    

Similar News