पायलट मामले में कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफी: विजयवर्गीय

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट की वापसी को लेकर आज कहा कि अपने अंतर्कलह को भाजपा की साजिश बताने वाली कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिये।;

Update: 2020-08-12 15:06 GMT

इंदौर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट की वापसी को लेकर आज कहा कि अपने अंतर्कलह को भाजपा की साजिश बताने वाली कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिये।

श्री विजयवर्गीय ने आज अपने गृह नगर इंदौर में जन्माष्टमी पर्व पर देशवासियों को बधाई दी और संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राजस्थान में कांग्रेस नेता श्री पायलट का अपनी ही पार्टी कांग्रेस से असंतुष्ट होना, पार्टी छोड़ना और अब दोबारा लौट जाना, यह सब कांग्रेस के भीतर मची अंतर्कलह का ही नतीजा है। जबकि कांग्रेस इसे भाजपा का षड्यंत्र करार देकर अब तक आरोप लगाती आ रही है।

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि अब जब सच्चाई सामने आ ही गई है, तब कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News