कांग्रेस ने किया सरदार पटेल एवं इंदिरा गांधी को याद

कांग्रेस नेताओं ने वाराणसी में देश के पहले गृह मंत्री भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी 144वींजयंती और इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि एवं पर कांग्रेस नेताओं समेत बड़ी संख्या में लोगों ने याद किया;

Update: 2019-10-31 23:57 GMT

वाराणसी। कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार को देश के पहले गृह मंत्री भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी 144वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि एवं पर कांग्रेस नेताओं समेत बड़ी संख्या में लोगों ने याद किया।

कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय, जिला अध्यक्ष प्रजनाथ शर्मा के अलावा शैलेंद्र सिंह, बैजनाथ सिंह समेत अनेक नेताओं ने दोनों महान विभूतियों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दीं।

श्री राय ने कहा श्रीमती गांधी देश के लिए शहीद हुईं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एवं स्वर्गीय गांधी के राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Full View

Tags:    

Similar News