कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ रहा: शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्ववर्ती केंद्र सरकार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमलों का कोई जवाब नहीं दे पाती थी;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-16 17:50 GMT
झाबुआ। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्ववर्ती केंद्र सरकार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमलों का कोई जवाब नहीं दे पाती थी, लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार में आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
चौहान आज रतलाम संसदीय क्षेत्र के रानापुर और थांदला में पार्टी प्रत्याशी जी एस डामोर के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों और देशद्रोहियों के साथ रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर झूठे वादे कर सरकार में आने का भी आरोप लगाया।