कांग्रेस की गुजरात के लिए 77 उम्मीदवारों की सूची जारी
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 77 उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-20 00:19 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 77 उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर दी जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल को मांडवी तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन भाई मोढ़वाडिया को पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के खिलाफ इंद्रनील राज्यगुरु को राजकोट पश्चिम सीट से और पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल के करीबी सहयोगी ललित वसोया को धोराजी सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री तुषार चौधरी महुआ विधानसभा सीट से मैदान में हैं।