लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। इसी क्रम में आज कांग्रेस ने लिस्ट जारी की;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-04-06 19:10 GMT
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने अपने और पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है । कांग्रेस पार्टी ने पंजाब की तीन और दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की एक-एक सीटों पर प्रत्याशीयों के नाम की घोषणा की है ।
इस लिस्ट में पार्टी ने बिहार के पटना साहिब से बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिया है। वहीं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से पार्टी ने राम लाल ठाकुर को टिकट दिया है ।
कांग्रेस ने पंजाब के खडूर साहिब से जसबीर सिंह गिल, फतेहगढ़ साहिब से डॉ अमर सिंह और फरिदकोट से मोहम्मद सादिक को टिकट दिया है ।इसके साथ ही कांग्रेस अब तक कुल 377 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है ।