कांग्रेस के आरोप खारिज किए : भाजपा

राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव को लेकर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा ने कहा कि चुनाव अधिकारी को कांग्रेस द्वारा दो विधायकों के मतों पर उठाए गए सवालों पर फैसला लेने पूरा अधिकार हासिल है;

Update: 2017-08-08 22:48 GMT

नई दिल्ली। गुजरात में राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव को लेकर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि चुनाव अधिकारी को कांग्रेस द्वारा दो विधायकों के मतों पर उठाए गए सवालों पर फैसला लेने का पूरा अधिकार हासिल है। कानून मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने निर्वाचन आयोग के साथ पार्टी नेताओं की दूसरी मुलाकात के बाद कहा, "यह सब क्या है? कांग्रेस कह रही है कि निर्वाचन अधिकारी को कोई शक्ति हासिल नहीं है, पर्यवेक्षकों को कोई शक्ति हासिल नहीं है। हम इसकी निंदा करते हैं। उनका घर ढह रहा है। वे मुद्दे उठा रहे हैं, क्योंकि अपनी हार देख रहे हैं।"

रविशंकर कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम की इस बात का जवाब दे रहे थे कि निर्वाचन अधिकारी महज एक अधिकारी है, विवादित मतों को लेकर की गई शिकायत पर फैसला लेने का अधिकार संविधान के प्रावधानों में केवल निर्वाचन आयोग को हासिल है।

रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस 'पूर्व के मामलों की गलत व्याख्या कर भ्रम फैला रही है।'

कानून मंत्री ने कहा, "हम भ्रम की समाप्ति चाहते हैं। चुनाव खत्म हो चुका है। निर्वाचन आयोग में हमारी पूरी आस्था है। मतों की गणना अविलंब शुरू होनी चाहिए।"
 

Tags:    

Similar News