लोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस ने जारी किया 'जन आवाज' के नाम से घोषणापत्र

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया;

Update: 2019-04-02 14:50 GMT

नई दिल्ली ।  लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां अपने पूरे शबाब पर हैं। जनादेश को अपने पक्ष में करने के लिए पार्टियां ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। कांग्रेस पार्टी  आज अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर रही है।

जिसमें न्यूनतम आय योजना (न्याय) और स्वास्थ्य के अधिकार के साथ किसान की कर्ज माफी, नीति आयोग को खत्म करने से लेकर दलितों एवं ओबोसी समुदायों के लिए कई प्रमुख वादे हो सकते हैं ।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नेे अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ यहां पार्टी मुख्यालय में चुनाव घोषणा पत्र ‘ जन आवाज ’ जारी करते हुये कहा कि घोषणापत्र कांग्रेस के लिए बड़ा कदम है और हम घोषणापत्र के लिए पिछले एक साल से काम कर रहे थे । हमारा घोषणापत्र बंद दरवाजे के पीछे नहीं बना है । घोषणापत्र में हमारे 5 बड़े आइडिया शामिल है ।

 उन्होंने कहा कि किसानों को यह मालूम होना चाहिए कि उनके फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य कितना बढेगा । 

गांधी ने कहा कि बैंक से कर्ज लेने वाले किसान जब रिण नहीं चुकाते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाता है । उनकी पार्टी की सरकार आने पर इस व्यवस्था को बदल दिया जायेगा और किसानों को आपराधिक मामले से मुक्त किया जायेगा । वर्तमान में कर्ज नहीं चुकाने वाले किसानों को जेल में डाल दिया जाता है जबकि दूसरी ओर कुछ व्यवसायी कर्ज लेकर देश छोड़ कर फरार हो जाते हैं 

उन्होंने कहा, किसान कर्जा न चुका पाए तो उस पर आपराधिक केस नहीं होगा । सकल घरेलू उत्पाद का 6 फीसदी शिक्षा पर खर्च करेंगे ।युवाओं को रोजगार के लिए 3 साल तक अनुमति की जरूरत नहीं


LIVE: Congress President @RahulGandhi launches 2019 Manifesto. #CongressManifesto2019 https://t.co/th35WGsl63

— Congress (@INCIndia) April 2, 2019

Full View

Tags:    

Similar News