कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौर पर अमेठी जायेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौर पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी 16 अप्रैल को आयेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-07 14:24 GMT
अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौर पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी 16 अप्रैल को आयेंगे।
वह सर्तकता निगरानी समिति की बैठक, केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा के साथ साथ पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेंगे।
गांधी इस दौरान 17 अप्रैल को जिला सर्तकता निगरानी कमेटी की बैठक में भाग लेंगे। कांग्रेस के विधान परिषद के सदस्य दीपक सिंह ने आज यहां बताया कि इस दौरान गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे।
गांधी मुंशीगंज स्थित गेस्ट हाऊस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष 17 अप्रैल की सुबह जनता दरबार लगायेंगे, जहां वह लोगों की समस्यों को सुनेंगे।