कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में किया बड़ा फेरबदल
कांग्रेस ने नौ राज्यों के लिए सचिवों, चार प्रदेशों में शोध विभाग के अध्यक्षों तथा खेत मजदूर किसान विभाग में नये अध्यक्ष की नियुक्ति की है;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने नौ राज्यों के लिए सचिवों, चार प्रदेशों में शोध विभाग के अध्यक्षों तथा खेत मजदूर किसान विभाग में नये अध्यक्ष की नियुक्ति की है।
कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने शुक्रवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन सभी नियुक्तियों को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंजूरी दी है।
INC COMMUNIQUE
Announcement of names for the Screening Committee for Telangana. @INCTelangana pic.twitter.com/cUQoU9Jpqy
पार्टी ने जिन नौ राज्यों में नये सचिव नियुक्त किए हैं उनमें जेनिथ संगमा अरुणाचल प्रदेश, चार्ल्स पिंगरोप मणिपुर, विक्टर किशिंग मेघालय, अम्पारीन लिंगदोह मिजोरम, प्रद्युत बोडोलोई नागालैंड, पी देव बर्मन सिक्किम, भूपेन कुमार बोरा त्रिपुरा, सुधीर शर्मा जम्मू कश्मीर तथा डॉ एस प्रसाद तमिलनाडु शामिल है।
INC COMMUNIQUE
Announcement of AICC Secretaries for @INCArunachal, @INCManipur, @INCMeghalaya, @INCMizoram, @INCNagaland, @INCSikkim, @INCTripura, @INCJammuKashmir, @INCTamilNadu pic.twitter.com/hDTAQl8Ftl
इसके साथ ही चार प्रदेशों के शोध विभागों के लिए अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं। इनमें ललित मेहरा राजस्थान, बी शिजु केरल, उल्हास परब गोवा तथा इंद्रीश गांधी छत्तीसगढ के नाम शामिल हैं।
INC COMMUNIQUE
Announcement of the Chairmen of the Research Departments of @INCRajasthan, @INCKerala, @INCGoa @INCChhattisgarh pic.twitter.com/IpgvHemWH8
पार्टी ने पूर्व सांसद नाना पटोले को किसान खेत मजदूर कांग्रेस का अध्यक्ष तथा श्री महेंद्र सिंह बोध को मध्यप्रदेश कांग्रेस अनूसूचित जाति विभाग का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
INC COMMUNIQUE
Announcement of the Chairman of Kisan Khet Mazdoor Congress, AICC pic.twitter.com/EQaij14knY