कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर कसा तंज

राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी समेत कई नेता राजस्थान पहुंचे.;

Update: 2023-09-23 18:37 GMT

राजस्थान ।राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी समेत कई नेता राजस्थान पहुंचे. इस दौरान खरगे ने जयपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने नए संसद भवन के शिलान्यास के लिए उस समय के राष्ट्रपति को नहीं बुलाए जाने पर सवाल उठाया. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा,

 

 

 

Tags:    

Similar News