नासिर हुसैन, प्रणव झा समेत चार एआईसीसी समन्वयक नियुक्त, खरगे के साथ संबद्ध होंगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन सहित चार नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का समन्वयक नियुक्त किया है।;

Update: 2022-11-16 09:36 GMT

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन सहित चार नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का समन्वयक नियुक्त किया है। ये नेता पार्टी अध्यक्ष के कार्यालय से संबद्ध होंगे। पार्टी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने सैयद नासिर हुसैन, सांसद, प्रणव झा, गुरदीप सिंह सप्पल और गौरव पांधी को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय से जुड़े एआईसीसी समन्वयक के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि गुरदीप सिंह सप्पल पार्टी के प्रवक्ता हैं, जबकि प्रणव झा एआईसीसी के सचिव रह चुके हैं। इसके अलावा गौरव पांधी पार्टी के सोशल मीडिया सेल से जुड़े रहे हैं।

ये नेताओं की पहली नियुक्तियां हैं, जो नए कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय का हिस्सा होंगे।

Tags:    

Similar News