कांग्रेस ने दिनकर को नमन करके फर्जी राष्ट्रवाद पर हमला किया

कांग्रेस ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को उनकी 111वीं जयंती पर नमन करते हुए आज फर्जी राष्ट्रवाद पर करारा हमला किया और कहा कि छद्म देशभक्ति के इस दौर में उनके राष्ट्र प्रेम से प्रेरणा लेने की जरूरत;

Update: 2019-09-23 14:55 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को उनकी 111वीं जयंती पर नमन करते हुए आज फर्जी राष्ट्रवाद पर करारा हमला किया और कहा कि छद्म देशभक्ति के इस दौर में उनके राष्ट्र प्रेम से प्रेरणा लेने की जरूरत है।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा,“ अपनी क्रांतिकारी लेखनी के जरिए आम जनमानस में स्वतंत्रता संग्राम के प्रति जोश एवं उत्साह का संचार करने वाले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर कोटिशः नमन। आज सत्ता के फर्जी राष्ट्रवाद के दौर में हमें दिनकर जी की देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम से प्रेरणा लेनी चाहिए।”

अपनी क्रांतिकारी लेखनी के जरिए आम जनमानस में स्वतंत्रता संग्राम के प्रति जोश एवं उत्साह का संचार करने वाले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती पर कोटिशः नमन। आज सत्ता के फर्जी राष्ट्रवाद के दौर में हमें दिनकर जी की देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम से प्रेरणा लेनी चाहिए। pic.twitter.com/bT6VXndoaL

— Congress (@INCIndia) September 23, 2019

राष्ट्रकवि को एक अन्य ट्वीट में नमन करते हुए बताया गया,“ हिंदी भाषा व साहित्य के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकरजी की जयन्ती पर सेवादल परिवार का कोटि-कोटि नमन। आज़ादी की लड़ाई में दिनकर जी की कविताओं ने युवाओं में नया जोश भर दिया था।”

Full View

Tags:    

Similar News