कांग्रेस पार्टी का अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर से विश्वास उठ गया है : शाहनवाज
कांग्रेस को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के लिये डांसर सपना चौधरी की जरूरत पड़ जाये;
बुरहानपुर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस की ओर से कवि और शायरों को बुलाये जाने पर तंज सकते हुए आज कहा कि पार्टी का अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर से विश्वास उठ गया है।
श्री हुसैन ने जिले के शाहपुर में भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस के पास नेताओं की कमी हाे गई है। कांग्रेस कवियों और शायरों से अपने प्रत्याशियों का प्रचार करा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि कांग्रेस को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के लिये डांसर सपना चौधरी की जरूरत पड़ जाये।
उन्होंने कहा कि श्रीमती चिटनीस के प्रचार के लिए यहां आये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष्ा एकनाथराव खडसे से कहे तो पूरा बालीबुड चुनाव प्रचार के लिए बुरहानपुर आ सकता है। उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असाऊद्दीन औवेसी का नाम लिये बिना कहा कि हैदराबाद के एक नेता जहां भी जाते है, समाज को बांटने का काम करते हैं जबकि भाजपा के नेता लोगों और समाज को जोड़ने का काम करते हैं।