सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक आज
सोनिया गांधी ने विपक्षी सांसदों के निलंबन पर चर्चा के लिए कल कांग्रेस संसदीय दल बैठक आहूत की है;
नई दिल्ली। सोनिया गांधी ने विपक्षी सांसदों के निलंबन पर चर्चा के लिए कल कांग्रेस संसदीय दल बैठक आहूत की है। इसमें संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर व्यापक चर्चा की जाएगी। सनद रहे कि पिछले कई दिनों से संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर दोनों सदनों में हंगामा जारी है।
विपक्ष इस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहा है। उधर सत्तापक्ष का कहना है कि विपक्ष इस गंभीर मामले पर राजनीतिक रोटियां सेक रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मामले में दोनों सदनों में विपक्ष के रूख पर नाराजगी जता चुके हैं।
वहीं हंगामा करने के आरोप में लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक विपक्षी सांसदों को निलंबित किया जा रहा है। दोनों सदनों को मिलाकर अब तक 141 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है।
कुछ सांसदों के अशोभनीय व्यवहार का मामला संसद की विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया है। विपक्ष का आरोप है कि संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे को उठाने की वजह से उन्हें सदन के बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि सांसदों के निलंबन और सुरक्षा में चूक का आपस में कोई संबंध नहीं है। जबकि विपक्ष कह रहा है कि निलंबन के आड में उसकी आवाज दबाई जा रही है। इसी के मद्देनजर सोनिया गांधी ने कल पार्टी संसदीय दल की बैठक बुलाई है।