सरकारी संरक्षण में जेएनयू के छात्रवासों में गुंडों का हिंसा का नंगा नाच : कांग्रेस

कांग्रेस ने जवाहर लाल नहरू विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ मारपीट पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा है कि गुंडे कई छात्रवासों में घुसकर हिंसा का नंगा नाच कर रहे हैं लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है;

Update: 2020-01-06 03:54 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने जवाहर लाल नहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)में छात्रों के साथ मारपीट पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा है कि गुंडे कई छात्रवासों में घुसकर हिंसा का नंगा नाच कर रहे हैं लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने रविवार देर रात जारी एक बयान में कहा कि गुंडे कावेरी, पेरियार, साबरमती आदि छात्रवासों में घुसकर हिंसा कर रहे हैं। महिला छात्रावास में घुसकर जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष को बुरी तरह पीटा गया है।

उन्होंने कहा कि गुंडे किसी को नहीं छोड़ रहे हैं। वे मुँह पर कपड़े बांधकर छात्रवासों के भीतर घुसकर लाठी डंडों से हमला कर रहे हैं। छात्रों और अध्यापकों को पीटा जा रहा है और उनके सामानों को तोड़ा जा रहा है।

श्री सुरजेवाला ने इन हमलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा ,“मोदी जी और अमित शाह जी की आख़िर देश के युवाओं और छात्रों से क्या दुश्मनी है? कभी फ़ीस वृद्धि के नाम पर युवाओं की पिटाई, कभी सविंधान पर हमले का विरोध हो तो छात्रों की पिटाई। आज जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंसा का नंगा नाच हो रहा है और वो भी सरकारी संरक्षण में।”

Full View

Tags:    

Similar News