महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना का शक्ति प्रदर्शन, मुंबई में 162 एमएलए  की शाम सात बजे परेड

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस अपने 162 विधायकों की परेड कराएगी;

Update: 2019-11-25 18:44 GMT

नई  दिल्ली । महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस अपने 162 विधायकों की परेड कराएगी। जानकारी के मुताबिक, हयात होटल में शाम 7 बजे मीडिया के सामने तीनों दलों के 162 विधायकों की परेड होगी ।  बता दें कि तीनों दलों के विधायक फिलहाल अलग-अलग होटल में रखे गए हैं. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी अपने-अपने विधायकों पर नजर रखे हुए है।

 

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि हम सब एक हैं । आप हमारे 162 विधायकों को पहली बार हयात होटल में शाम 7 बजे देख सकेंगे।

We are all one and together , watch our 162 together for the first time at grand Hyatt at 7 pm , come and watch yourself @maha_governor pic.twitter.com/hUSS4KoS7B

— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 25, 2019

Full View

Tags:    

Similar News