महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना का शक्ति प्रदर्शन, मुंबई में 162 एमएलए  की शाम सात बजे परेड

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस अपने 162 विधायकों की परेड कराएगी

Update: 2019-11-25 18:44 GMT

नई  दिल्ली । महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस अपने 162 विधायकों की परेड कराएगी। जानकारी के मुताबिक, हयात होटल में शाम 7 बजे मीडिया के सामने तीनों दलों के 162 विधायकों की परेड होगी ।  बता दें कि तीनों दलों के विधायक फिलहाल अलग-अलग होटल में रखे गए हैं. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी अपने-अपने विधायकों पर नजर रखे हुए है।

 

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि हम सब एक हैं । आप हमारे 162 विधायकों को पहली बार हयात होटल में शाम 7 बजे देख सकेंगे।

We are all one and together , watch our 162 together for the first time at grand Hyatt at 7 pm , come and watch yourself @maha_governor pic.twitter.com/hUSS4KoS7B

— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 25, 2019

Full View

Tags:    

Similar News