कांग्रेस सांसद ने दिल्ली पुलिस पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, कार्रवाई की उठाई मांग

नेशनल हैराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस के तमाम नेता व सांसदों ने आज प्रदर्शन किया;

Update: 2022-06-15 23:44 GMT

नई दिल्ली। नेशनल हैराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस के तमाम नेता व सांसदों ने आज प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर भी कांग्रेस ने विभिन्न आरोप लगाए। इसी बीच लोकसभा में कांग्रेस सांसद एस ज्योति मणि ने एक वीडिओ बनाकर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को बयान किया है। (20:44)
MP alleges misbehave by police.उन्होंने यह वीडियो एक बस में बैठ कर बनाया, उन्होंने दावा है कि उन्हें उस दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर कहीं ले जाया जा रहा था और उन्होंने लोक सभा स्पीकर को संबोधित कर बताया।

उन्होंने लोकसभा स्पीकर से इन सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने वीडिओ में कहा, दिल्ली पुलिस ने बुरी तरह से व्यवहार किया है और यह केवल आज नहीं बल्कि कल भी हुआ था। वहीं मेरे कपड़े भी फाड़े गए। यह सब एक लोकसभा सांसद के साथ हुआ है।

पुलिस ने मेरे जूते भी छीन लिए और एक अपराधी की तरह व्यवहार किया है। यह हमें किसी अज्ञात जगह पर ले जा रहे हैं और हम पानी की तरस रहे हैं। मेरे साथ अन्य 7 8 महिलाएं बैठी हुई हैं। हमने जब बाहर से पानी खरीदने का प्रयास किया तो हमें मना कर दिया गया। यह सब एक सांसद के साथ नहीं होना चाहिए और इन सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News