कांग्रेस विधायक थिरुमगन एवेरा का निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री ईवीकेएस एलनगोवन के बेटे ई थिरुमगन एवेरा का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है;

Update: 2023-01-04 18:39 GMT

चेन्नई। पूर्व केंद्रीय मंत्री ईवीकेएस एलनगोवन के बेटे ई थिरुमगन एवेरा का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। एवेरा 46 साल के थे। वो ईरोड (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। विधायक का बुधवार दोपहर ईरोड के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। एवरा ने सीने में दर्द की शिकायत की थी। दर्द अधिक बढ़ जाने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया।

उनके पिता ईवीकेएस एलनगोवन पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीएनसीसी के पूर्व अध्यक्ष थे।

Full View

Tags:    

Similar News