कांग्रेस को एनआरसी मुद्दे पर वोट बैंक दिखाई दे रही है: अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां देश में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों का मामला उठाते हुये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया;
उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां देश में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों का मामला उठाते हुये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि नेशनल रजिस्टर आॅफ सिटिजन्स कानून लागू होना चाहिये या नहीं।
मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जी से पूछना चाहता हूं कि आप #एनआरसी के मामले पर अपना स्टैंड क्यों नहीं क्लीयर कर रहे हैं। इसीलिये कि आपको उसमें अपना वोट बैंक नजर आ रहा है : श्री @AmitShah , राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा pic.twitter.com/4YULGwO4uB
भारतीय जनता पार्टी की आज चारभुजा से शुरू हुई गौरव यात्रा के अवसर पर आयोजित समारोह में शाह ने कहा कि “राहुल बाबा” पन्द्रह अगस्त को प्रदेश के दौरे पर आ रहे है जिनसे यह सवाल पूछा जाना चाहिए कि देश में बांग्लादेशी नागरिक रहने चाहिए या नहीं।
देश की सुरक्षा का सवाल है , लेकिन कांग्रेस को एनआरसी मुद्दे पर वोटबैंक दिखाई दे रही है : श्री @AmitShah राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा#RajasthanGauravYatra pic.twitter.com/rI0ibAObCj
गौरव यात्रा को लेकर भाजपा से 40 सवाल पूछने पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए शाह ने कहा कि राहुल बाबा काे भाजपा सरकारों के बारे में सवाल पूछने से पहले अपनी चार पीढ़ियों का हिसाब जनता को देना चाहिए। कांग्रेस ने गरीबी हटाने के नाम पर केवल वोट लिए हैं , गरीब का भला नहीं किया।
राहुल बाबा और कांग्रेस हमसे सवाल पूछती है और हमारे चार साल का हिसाब मांगती है, इस देश की जनता तो आपसे आपके चार पीढ़ी का हिसाब मांग रही है : श्री @AmitShah राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा #RajasthanGauravYatra pic.twitter.com/i2ErNBSV3C
केन्द्र में मोदी सरकार की 116 योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने दावा किया कि राज्य में वसुंधरा सरकार ने इन योजनाओं पर अमल कर जनता तक पैसा पहुंचाया है। रबी एवं खरीफ फसल का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ाया गया दो करोड़ लोगों को रहने के लिए आवास मिले तथा पन्द्रह हजार गांवों में बिजली मिलने के साथ साढ़े चार करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया।
अनुसूचित जाति पर अत्याचार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति कानून को कड़ा किया गया है इससे इन वर्गो को लाभ मिलेगा।
अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को मान्यता के बारे में संसद में लाए विधेयक की चर्चा करते हुए उन्होंने राहुल गांधी से फिर सवाल किया कि कांग्रेस इस विधेयक का समर्थन करेंगी या नहीं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि उनकी सरकार ने चार वर्ष में जनहित के काफी काम किए हैं तथा इन्हें आगे बढ़ाने के लिए जनता से फिर समर्थन की उम्मीद है।