पंजाब की तीन सीटों पर कांग्रेस तथा एक सीट पर शिअद की बढ़त
पंजाब में फगवाडा ,मुकेरियां ,दाखा और जलालाबाद विधानसभा सीटों पर हुए उपचनाव की सातवें दौर की मतगणना में कांग्रेस तीन सीटों पर बढत बनाये;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-24 12:09 GMT
चंडीगढ़। पंजाब में फगवाडा ,मुकेरियां ,दाखा और जलालाबाद विधानसभा सीटों पर हुए उपचनाव की सातवें दौर की मतगणना में कांग्रेस तीन सीटों पर बढत बनाये है तथा दाखा से मनप्रीत अयाली ने सात हजार से अधिक मतों से बढ़त बना ली है ।
मुकेरियां सीट पर कांग्रेस की इंदूबाला दो हजार से अधिक ,जलालाबाद में नौवें दौर की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी रमिंदर सिंह अलवा नौ हजार से अधिक मतों की बढ़त लिये हुये हैं तथा फगवाडा से कांग्रेस प्रत्याशी बलविंदर सिंह धालीवाल पांच हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं ।
शिरोमणि अकाली दल के मनप्रीत अयाली दाखा सीट पर सातवें दौर की मतगणना में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के संदीप संधू से सात हजार से अधिक मतों से आगे हैं ।