कांग्रेस नेता वेणुगोपाल संकट से निपटने बेंगलुरू रवाना

कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जनता दल (सेकुलर) गठबंधन के 11 विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य सरकार पर आए गंभीर संकट से निपटने के लिए कांग्रेस के राज्य प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल बेंगलुरू रवाना हो गए

Update: 2019-07-06 18:51 GMT

नई दिल्ली। कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जनता दल (सेकुलर) गठबंधन के 11 विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य सरकार पर आए गंभीर संकट से निपटने के लिए कांग्रेस के राज्य प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल बेंगलुरू रवाना हो गए हैं। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, वेणुगोपाल केरल में थे और अपराह्न् में वह बेंगलुरू के लिए रवाना हो गए और वह एक साल पुरानी गठबंधन सरकार को बचाने की कोशिश में शाम को कांग्रेस विधायकों से मिलेंगे।

सूत्रों ने कहा कि पार्टी महासचिव वेणुगोपाल कुछ नाराज विधायकों को कैबिनेट रैंक की पेशकश कर सकते हैं। 

कर्नाटक का ताजा घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब कांग्रेस लोकसभा चुनाव में पराजय के मुद्दे पर राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद एक बड़े नेतृत्व संकट का सामना कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News