कांग्रेस नेता ने कश्मीरी पंडित को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित के परिवारों की स्तिथि और पलायन को लेकर केंद्र सरकार पर मंगलवार को जमकर निशाना साधा।;

Update: 2022-12-06 17:30 GMT

New Delhi: कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित के परिवारों की स्तिथि और पलायन को लेकर केंद्र सरकार पर मंगलवार को जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के उपमुख्यमंत्री रहे हरीश रावत ने कश्मीरी पंडित स्तिथि को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है।

मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम हरीश रावत ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाएं है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं की वर्तमान सरकार कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम रही है।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों की स्थितियों का फायदा उठाना चाहती है। मोदी सरकार ने कश्मीर में पंडितो की वापसी के लिए पिछले 8 सालों में कोई ठोस कदम नहीं उठाये हैं।

बता दे कि,इसके पहले हरीश रावत ने (पीओके) पाक अधिकृत कश्मीर के लेकर सरकार पर अपनी टिपण्णी की थी। रावत ने कहा था कि हरीश रावत ने कहा कि यह पीओके को वापस लेने का समय है। फिलहाल पाकिस्तान (Pakistan) कमजोर स्थिति में है और यही वह वक्त है, जब हम पाकिस्तान से पीओके ले सकते हैं।

 

Tags:    

Similar News