कांग्रेस हार के कारणों की समीक्षा कर रही : पायलट

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा कर रही है। इसके लिए बूथ स्तर पर सर्वे किया जा रहा है;

Update: 2019-06-05 22:57 GMT

जयपुर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा कर रही है। इसके लिए बूथ स्तर पर सर्वे किया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, "हमने राज्य भर के 50 हजार बूथों से रिपोर्ट मंगाई है कि हमें कितने वोट मिले और क्या वजह रही, जिससे पार्टी उम्मीदवार की हार हुई। बूथ लेवल से आंकड़े जुटाने के बाद हम सर्वे करेंगे।" 

पायलट ने कहा कि देशभर में कांग्रेस को उम्मीद से काफी कम वोट मिले हैं। उन्होंने कहा, "हमें निचले स्तर से कारण पता करने की जरूरत है। इन कारणों का विश्लेषण करने के बाद हम जल्द ही आगामी योजना बनाएंगे। राज्य में निकाय चुनाव होने वाले हैं और हमने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।" 

राज्य में दो उपचुनाव होने हैं -नागौर और मंदावा में। यहां से दोनों विधायक हनुमान बेनीवाल और नरेंद्र कुमार ने सांसद बनने के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News