संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसदों की बैठक

कांग्रेस मुख्यालय तथा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आवासों पर एक दिन पहले हुई पुलिस घेराबंदी;

Update: 2022-08-04 13:08 GMT

नयी दिल्ली : कांग्रेस मुख्यालय तथा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आवासों पर एक दिन पहले हुई पुलिस घेराबंदी, महंगाई तथा अन्य मुद्दों को लेकर पार्टी के दोनों सदनों के नेताओं की संसद की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले आज संसद भवन में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खडगे के कक्ष में बैठक हुई।

बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खडगे, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश सहित पार्टी के कई सांसदो ने हिस्सा लिया।

सूत्रों के अनुसार बैठक में कल के घटनाक्रम के मद्देनजर दोनो सदनों में पार्टी की रणनीति को लेकर के विचार विमर्श किया गया। बैठक में पार्टी के प्रमुख नेताओं ने अपने विचार रखे।

Tags:    

Similar News