कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष पार्टी है-नरेंद्र सलूजा

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी;

Update: 2019-09-15 18:07 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और सभी धर्मों के धार्मिक उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है।

कांग्रेस कार्यालय की ओर जारी विज्ञप्ति के अनुसार  सलूजा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा इंदौर में कल दिए गये एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि  विजयवर्गीय को जब से पश्चिम बंगाल का प्रभार मिला है, उनको मध्य प्रदेश की जानकारी कम रहती है, वह ज्ञान में वृद्धि करें, झूठे आरोप ना लगाएं।

उन्होंने कहा कि  कमलनाथ 19 अगस्त को उज्जैन गए थे, वहां उन्होंने भगवान  महाकालेश्वर की पाँचवी सवारी के सभामंडप में पहुँचकर पूजा अर्चना भी की थी और सवारी को भ्रमण के लिये कंधा भी दिया था। इसके चित्र देखकर  विजयवर्गीय को अपने ज्ञान में वृद्धि करना चाहिये और इस झूठे आरोप के लिये अविलंब माफ़ी भी माँगना चाहिये।

Full View

Tags:    

Similar News