गोवा में विधायकों के दलबदल के खिलाफ अदालत जाने के मूड में कांग्रेस

गोवा में कांग्रेस अपने विधायकों की बगावत और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने संबंधी मामले के विरोध में अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है;

Update: 2019-07-17 15:30 GMT

पणजी । गोवा में कांग्रेस अपने विधायकों की बगावत और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने संबंधी मामले के विरोध में अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है।

गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरिश चोडानकर ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पार्टी पूरे घटनाक्रम का अध्ययन करने के बाद मामला अदालत में ले जाने के संबंध में विचार कर रही है। 

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव रहे चोडानकर ने कहा कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है , लेकिन वह अपना दायित्व पूरा करते रहेंगे , क़्योंकि उनका इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, “ मेरा इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं किया गया है । मैं प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी वहन करता रहूंगा।”

उल्लेखनीय है कि  चोडानकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ एकजुटता बनाये रखने के लिए देश के अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ ही अपना इस्तीफा दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News