कांग्रेस इस बार खराब स्थिति में : छविंद्र कर्मा
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से कांग्रेस के पूर्व विधायक स्वर्गीय महेन्द्र कर्मा के पुत्र और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविन्द्र कर्मा ने दावा किया;
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से कांग्रेस के पूर्व विधायक स्वर्गीय महेन्द्र कर्मा के पुत्र और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविन्द्र कर्मा ने दावा किया है कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस इस बार बहुत खराब स्थिति में है और समय रहते ध्यान नहीं देने पर पार्टी की जीत आसान नहीं है।
श्री कर्मा ने कल शाम यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि वर्तमान में कांग्रेस की स्थिति में दस हजार मतों का अंतर दिखाई दे रहा है। इस स्थिति को देखते हुये संगठन और सत्ता भी संशय की स्थिति में हैं। चुनाव जीतने के लिए गुप्त रणनीति तय की जा रही है।
श्री कर्मा कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा के बेटे हैं। हालांकि वे स्वयं को टिकट नहीं मिलने के चलते संगठन से नाराज बताए जा रहे हैं। वे अपनी मां के नामांकन दाखिले के समय भी उनके साथ मौजूद नहीं थे।
उन्होंने कहा कि पिछले आमचुनाव में सभी ने हार का ठीकरा उन पर फोड़ दिया, इसलिए इस बार उन्होंने खुद को चुनाव से अलग कर लिया है।