कांग्रेस देश में अप्रासंगिक हो गई है : विष्णुदत्त

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में सभी वर्गों को छला है;

Update: 2021-09-06 03:39 GMT

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में सभी वर्गों को छला है, इसलिए वह अप्रासंगिक हो गयी है।

श्री शर्मा ने ट्वीट के जरिए कहा है 'मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 15 माह के छल को समाज के हर वर्ग ने करीब से देखा है। कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग को आरक्षण के नाम पर न सिर्फ धोखे में रखा, बल्कि कोर्ट से भी झूठ बोला। देश में ऐसा कोई वर्ग नहीं, जिसे कांग्रेस ने छला नहीं हो, यही कारण है कि देश में कांग्रेस अप्रासंगिक हो गयी।'

इसके पहले श्री शर्मा ने यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में संगठन संबंधी विभिन्न बैठकों में हिस्सा लिया।

Full View

Tags:    

Similar News