मप्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार : अल्पेश ठाकोर

 गुजरात के पिछड़े वर्ग के नेता और विधायक अल्पेश ठाकोर ने यहां मंगलवार को कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी;

Update: 2018-02-13 23:16 GMT

सतना। गुजरात के पिछड़े वर्ग के नेता और विधायक अल्पेश ठाकोर ने यहां मंगलवार को कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी। मध्यप्रदेश के प्रवास पर आए ठाकोर ने मंगलवार को मैहर में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "राज्य में अगली सरकार पूर्ण बहुमत वाली, कांग्रेस की बनेगी। कांग्रेस यहां 125 से ज्यादा विधानसभा की सीटें जीतने में सफल होगी।"

उन्होंने सत्ताधारी पार्टी के नारे 'इस बार दो सौ पार' पर तंज कसते हुए कहा कि अगर राज्य में भाजपा को 200 सीटें मिल गईं, तो वे राजनीति करना छोड़ देंगे।

वहीं एक निजी चैनल से बातचीत में अल्पेश ने कहा, "राहुल गांधी शिवभक्त हैं, वे जब मंदिर में जाते हैं तो प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर बैठे रहते हैं। मध्यप्रदेश में भी महाकाल के दर्शन करने आएंगे, चुनाव प्रचार की शुरुआत भी महाकाल के दर्शन के बाद कर सकते हैं।" 

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अल्पेश ने कहा कि महाकाल के प्रति हर वर्ग में श्रद्धा है, उनके कई मित्र यहां दर्शन करने आते रहते हैं, वे भी आए हैं। आसुरी शक्तियों को खत्म कर ईमानदार लोग राजनीति में आएं, वे यही कामना करते हैं महाकाल से। 

Full View

Tags:    

Similar News