पंजाब में नशे और बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए कांग्रेस झोंके पूरी ताकत:  अकाली दल

 पंजाब में नशे से हो रही मौतों की घटनाओं पर चिंता जताते हुए शिरोमणि अकाली दल ने आज कांग्रेस सरकार से नशे और बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए पूरी ताकत झोंक देने का आह्वान किया;

Update: 2018-07-01 17:50 GMT

चंडीगढ़।  पंजाब में नशे से हो रही मौतों की घटनाओं पर चिंता जताते हुए शिरोमणि अकाली दल ने आज कांग्रेस सरकार से नशे और बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए पूरी ताकत झोंक देने का आह्वान किया।

यहां जारी बयान में सांसद और वरिष्ठ शिअद नेता प्रेम सिंह चंद्रूमाजरा ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की लत और बेरोजगारी समाज को तबाह किये जा रही है। उन्होंने कहा कि हालिया खुलासा जिसमें कि पुलिस अधिकारी बेरोजगार युवाओं को नशे का आदी बनाने में लगे हैं, व्यथित करने वाला है और इस तरह की गतिविधियों पर तुरंत अंकुश लगाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नशे और बेरोजगारी का सीधा संबंध है और सरकार को नशे को समाप्त करने के लिए युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने होंगे। 

शिअद नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले हर घर के कम से कम एक सदस्य को रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन सत्ता में आने के डेढ़ साल बाद भी बेरोजगारी के मामले में स्थिति जस की तस है बल्कि बिगड़ी ही है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपनी असफलता छिपाने के लिए नकली रोजगार मेले लगाने और नियुक्ति पत्र बांटने शुरू कर दिये जबकि यह नौकरियां पेशेवर संस्थानों के वार्षिक भर्ती अभियानों का हिस्सा थीं।

उन्होंने उन पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जो एक तरफ बेरोजगार युवाओं को नशे के नरक में धकेल रहे हैं दूसरी तरफ कोई कार्रवाई न कर या मदद कर नशा तस्करों की गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News