कांग्रेस के महामंत्री भिड़े, एक की शिकायत पर दूसरे पर एफआईआर
जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की नज़दीकियां बढ़ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों से जुड़े लोग गुटबाजी और समर्थकों को लेकर घेराबंदी करने लगे हैं;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-06-04 10:20 GMT
ग्वालियर: जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की नज़दीकियां बढ़ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों से जुड़े लोग गुटबाजी और समर्थकों को लेकर घेराबंदी करने लगे हैं। ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार साहब सिंह गुर्जर और कांग्रेस के ही प्रदेश महामंत्री दशरथ सिंह गुर्जर के बीच गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाके में विवाद हो गया।
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री दशरथ सिंह गुर्जर ने बताया है कि वो अपने भतीजे देबू के कार्यालय में बैठे हुए थे जहां साहब सिंह गुर्जर भी पहले से बैठे हुए थे। साहब सिंह ने उन्हें अपने आने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश महामंत्री दशरथ सिंह उनके कार्यक्रमों में आवश्यक रुप से शामिल हों ।इस पर दशरथ सिंह का कहना था कि वह पार्टी के अनुशासित सिपाही हैं जहां भी पार्टी उन्हें जाने के लिए बोलेगी वहां वे जाएंगे ।इस पर दोनों लोगों में विवाद होने लगा और यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया।
इस मामले मै साहब सिंह का कहना है कि मैने भी दशरथ सिंह के खिलाफ शिकाय त की थी, लेकिन राजनीतिक दवाब में मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इसमें भाजपा की चाल हैं। जबकि दशरथ सिंह का आरोप है कि चुनावी कार्यक्रम में साथ न देने के कारण साहब सिंह ने मारपीट कि व जान से मारने की धमकी दी। गौरतलब है कि साहब सिंह गुर्जर 2018 के चुनाव सिर्फ 2200 मतों से भाजपा के भारत सिंह कुशवाह से हार गए थे। f.i.r. का असर उनके चुनाव प्रत्याशी बनने की राह में रोड़ा भी अटका सकता है।
आखिर में कुछ लोगों के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया गया। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मौके से मिले हैं। गोला का मंदिर पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ धमकाने एवं गाली गलौज की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।