मिशन छत्तीसगढ़ में जुटी कांग्रेस, चुनाव से पहले दुर्ग आज होगी कांग्रेस की बड़ी बैठक

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लगभग 5 महीने ही बचे हुए हैं;

Update: 2023-06-08 10:46 GMT

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लगभग 5 महीने ही बचे हुए हैं। ऐसे में आज 8 जून को कांग्रेस दुर्ग में बड़ा कार्यक्रम करने वाली है, जहां कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, मंत्री सहित कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे।

कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, मंत्री सहित दुर्ग संभाग के सात जिलों के जिलाध्यक्ष, विधायक, बूथ कमेटी के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष समेत हजारों की तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य की प्रभारी कुमारी शैलजा तमाम कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात कर उनसे वन टू वन चर्चा करेंगी। साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप उपलब्धियों के साथ योजनाओं को आम जनता के बीच ले जाने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करेंगी।

बता दें कांग्रेस सत्ता में दोबारा काबिज होने के लिए चुनावी मैदान में उतर कर लोगो को सरकार की योजनाओं के बारे में बता रही है। दुर्ग जिला के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज (8 जून) को दुर्ग में होने वाले कांग्रेस पार्टी के दुर्ग संभाग के संभाग स्तरीय सम्मेलन की बैठक करते हुए समीक्षा की। जिले के तमाम नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपीं।

ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में अपनी-अपनी जीत को लेकर चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है। छत्तीसगढ़ में अब राष्ट्रीय के आने का भी दौर शुरू होने वाला है।

ऐसे में छत्तीसगढ़ की सत्ता पर बैठी कांग्रेस अपनी जीत को फिर से दोहराने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती।

Full View

Tags:    

Similar News