क्वारंटीन सेंटरों पर कांग्रेस राजनीति कर रही : भाजपा
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर क्वारंटीन सेंटरों की आड़ में ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है;
देहरादून। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर क्वारंटीन सेंटरों की आड़ में ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से चार मई को जारी कार्यालय आदेश में सभी जिलों को क्वारंटीन सेंटरों की व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा -निर्देश जारी किए गए थे।
उन्होंने उक्त आदेश में स्पष्ट लिखा गया कि विद्यालय, पंचायत घर, अन्य सामुदायिक स्थान में क्वारंटीन किए जाने की स्थिति में व्यय की प्रतिपूर्ति राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) से मानकों के अनुरूप ग्राम प्रधान सुसंगत अभिलेखों के साथ जिलाधिकारी को आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार सभी जिला अधिकारियों को क्वारंटीन सेंटरों में सभी सुविधाओं के निर्देश दिए है।