सीबीआई दफ्तरों के बाहर आज कांग्रेस का प्रदर्शन

 कांग्रेस ने आराेप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की स्वायत्तता को नष्ट कर रहे हैं और इसके विरोध में पार्टी देश भर में आज सीबीआई दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन कर रही

Update: 2018-10-26 11:52 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने आराेप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की स्वायत्तता को नष्ट कर रहे हैं और इसके विरोध में पार्टी देश भर में आज सीबीआई दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन कर रही है। 

पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने इस संदर्भ में प्रदेश इकाइयों काे पत्र लिखकर 11 बजे से प्रदर्शन शुरू करने को कहा है। 

Join us today at 11 AM as we march from Dayal Singh College on Lodhi Road to the CBI HQ, to protest the PM’s disgraceful & unconstitutional attempt to block an investigation into the Rafale scam by removing the CBI Chief. Similar protests are being held today, across India.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 26, 2018


 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कल शाम संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि विरोध प्रदर्शन सीबीआई में सरकार के अवैध हस्तक्षेप के खिलाफ है। 

गौरतलब है कि कांग्रेस सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने और उनकी जगह एम नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक बनाने को असंवैधानिक बता रही है। 

Full View


 

Tags:    

Similar News