विकास चौधरी की हत्या के दोषियों को सजा दिलाने की मांग की कांग्रेस ने

कांग्रेस ने हरियाणा में पार्टी नेता विकास चौधरी की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसकी निष्पक्ष जांच और दाेषियों को सजा देने की मांग की;

Update: 2019-06-27 13:45 GMT

नयी दिल्ली । कांग्रेस ने हरियाणा में पार्टी नेता विकास चौधरी की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसकी निष्पक्ष जांच और दाेषियों को सजा देने की मांग की है।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने  आज एक ट्वीट में पार्टी प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या पर दुख करते हुए कहा,“ फ़रीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता और नेता विकास चौधरी की दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या की ख़बर अत्यंत दु:खद है। यह कायराना हरकत घोर निन्दनीय एवं शर्मनाक है। कांग्रेस पार्टी एवं मेरी ओर से उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे।”उन्हाेंने हरियाणा में भारतीय

फ़रीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता व नेता विकास चौधरी की दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या की ख़बर अत्यंत दु:खद है।

यह कायराना हरकत धोर निन्दनीय व शर्मनाक है।

कांग्रेस पार्टी व मेरी ओर से उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ है।

ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे।

1/2

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 27, 2019


 

जनता पार्टी सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “ भाजपा राज में प्रदेश गुंडाराज एवं संगठित अपराध का गढ़ बन गया है। कानून व्य्वस्था तार-तार हो चुकी है, गुंडे-बदमाशों और अराजक तत्वों का बोल बाला है। इस माहौल की दोषी सिर्फ खट्टर सरकार ही है। विकास चौधरी पर हमले की निष्पक्ष जॉंच हो और भाजपा सरकार आरोपियों को क़ानूनी सज़ा दिलवाए।”

गौरतलब है कि विकास चौधरी की आज सुबह फरीदाबाद में उस समय हत्या कर दी गयी जब वह एक जिम से निकल रहे थे।

Full View

 

 

Tags:    

Similar News