संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा आज यहां आयोजित की गयी पत्रकार वार्ता को लेकर कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने चुनाव आयोग से उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन करने की;
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा आज यहां आयोजित की गयी पत्रकार वार्ता को लेकर कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने चुनाव आयोग से उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन करने की शिकायत करने के साथ ही उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य के प्रभारी जे पी धनोपिया, मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा, प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी सहित अन्य नेता द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौपे शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि श्री पात्रा द्वारा बिना अनुमति के बीच सड़क पर रास्ता रोककर पत्रकार वार्ता आयोजित कर आदर्श आचार संहित का खुलेआम उल्लंघन किया गया है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये।
इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों पर भी आरोप लगाए हैं कि उन्होंने बीच सड़क पर श्री पात्रा को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अनुमति दी, जो अनुचित है, इसलिए उन्होंने उनके खिलाफ भी आयोग से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि एक से तीन बजे के बीच कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गयी थी, लेकिन समय से पहले ही श्री पात्रा ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर ली।