राफेल डील को लेकर आज कैग से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 36 लड़ाकू राफेल विमानों खरीद को लेकर किए गए सौदे की जांच की मांग को लेकर नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक (कैग) से मुलाकात की;

Update: 2018-09-19 13:47 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 36 लड़ाकू राफेल विमानों खरीद को लेकर किए गए सौदे की जांच की मांग को लेकर नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक (कैग) से मुलाकात की।

प्रतिनिधमंडल में शामिल पार्टी के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, राजीव शुक्ला और विवेक तन्खा सुबह 11 बजे के आसपास कैग के कार्यालय पहुंचे। 

पार्टी के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल जांच की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपेगा। 

पार्टी इस मामले पर पहले ही कई संवाददाता सम्मेलन कर चुकी है और मोदी सरकार द्वारा फ्रांस से लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर किए गए सौदे पर सवाल उठा चुकी है। 

सरकार ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News