कांग्रेस ने उप्र में होने वाले विस उपचुनावों के लिए 5 उम्मीदवार किए घोषित
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की पांच तथा छत्तीसगढ विधानसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को उम्मीदवार घोषित कर दिए
नई दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की पांच तथा छत्तीसगढ विधानसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को उम्मीदवार घोषित कर दिए।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने मंगलवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नामों को मंजूरी दी है।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की रिक्त सीटों के लिए नुमान मसूद को गंगोह, दिलप्रीत सिंह को लखनऊ छावनी, श्रीमती रंजना पांडे को मानिकपुर, नीरज त्रिपाठी को प्रतापगढ तथा तनुज पूनिया को जैदपुर से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने छत्तीसगढ विधानसभा की दंतेवाड़ा(जनजाति) सीट से श्रीमती देवती करमा को चुनाव मैदान में उतारा है।
विधानसभा की इन सीटों के लिए 23 सितम्बर को उपचुनाव होंगे और 28 सितम्बर को मतगणना की जाएगी।