कांग्रेस ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग से की शिकायत
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आचार संहिता उल्लंघन के अलग अलग मामलाें में यहां राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई का अनुरोध किया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-14 07:59 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आचार संहिता उल्लंघन के अलग अलग मामलाें में यहां राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई का अनुरोध किया है।
कांग्रेस द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं चुनाव कार्य के प्रभारी जे पी धनोपिया ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अलग-अलग शिकायतें सौंपते हुए कार्रवाई का आग्रह किया।
उन्होंने इंदौर के सांवेर विधानसभा, भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा तथा अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के खिलाफ आदर्श आचार संहिता की शिकायत दर्ज करायी और कार्रवाई कर आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने जाने का अनुरोध किया है।