कांग्रेस के साथ किसी भी राज्य में गठबंधन नहीं होगा: मायावती
मायावती ने महागठबंधन की तमाम अटकलों को खारिज करते हुए आज साफ कहा कि कांग्रेस के साथ किसी भी राज्य में चुनावी गठबंधन नहीं किया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-12 16:59 GMT
नयी दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने महागठबंधन की तमाम अटकलों को खारिज करते हुए आज साफ कहा कि कांग्रेस के साथ किसी भी राज्य में चुनावी गठबंधन नहीं किया जाएगा।
मायावती ने यहां कहा कि लोकसभा के आगामी चुनावों के लिए बसपा किसी भी राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिये बसपा ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है और इस गठबंधन के कांग्रेस के साथ चुनावी तालमेल करने की अटकलें चल रही है।
मध्यप्रदेश में बसपा के विधायक कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का समर्थन कर रहे हैं।