कांग्रेस ने सड़कों की हालत पर सरकार को चेताया

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस ने सड़कों पर जगह जगह बने गड्ढों को शीघ्र भरने के लिए सरकार को चेताया है;

Update: 2017-10-02 17:48 GMT

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस ने सड़कों पर जगह जगह बने गड्ढों को शीघ्र भरने के लिए सरकार को चेताया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज झोटवाड़ा रोड़ स्थित पानीपेच में सड़क पर गड्ढों के कारण कल एक महिला की मृत्यु हो जाने की घटना के बाद घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इन गड्ढों को भरकर कहा कि शीघ्र जयपुर की सड़कों के गड्ढे नहीं भरे गये तो मंत्रियों को वार्डों में नहीं घुसने दिया जायेगा।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दुर्घटना के चौबीस घंटों बाद भी सरकार और प्रशासन ने इन गड्ढों को भरने की संवेदनशीलता नहीं दिखाई।

उन्होंने कहा कि सरकार ने सड़कों पर बने गड्ढों के प्रति अब अनदेखी की तो कांग्रेस पार्टी सभी वार्डों में भाजपा के जन-प्रतिनिधियों एवं मंत्रियों को नहीं घुसने देगी और उनका घेराव और प्रदर्शन करके उनका विरोध किया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News