राजस्थान: कांग्रेस प्रत्याशी खुद कर रहे हैं ईवीएम की निगरानी
ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस एवं अन्य बलों का पूरा जाब्ता लगा रखा हैं और पुलिस का कहना है कि किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जायेगी
By : एजेंसी
Update: 2018-12-09 12:52 GMT
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद करौली में कांग्रेस प्रत्याशी रमेश मीणा ने ईवीएम की निगरानी के लिए अपने समर्थकों के साथ कॉलेज परिसर में डेरा डाल दिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करौली जिले के सपोटरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मीणा ने ईवीएम की सुरक्षा में सेंध की आशंका को लेकर प्रशासन से स्ट्रांग रुम की निगरानी के लिए उसके बाहर एलईडी लगाने की मांग की थी और इसके बाद वहां एलईडी की व्यवस्था कर दी गई और मीणा वहां टेन्ट लगाकर डेरा डाले हुए हैं। इसके जरिए स्ट्रांग रुम की तस्वीरे देखी जा सकती हैं।
हालांकि ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस एवं अन्य बलों का पूरा जाब्ता लगा रखा हैं और पुलिस का कहना है कि किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जायेगी।