अलवर में कांग्रेस ने अमित शाह का पुतला फूंका
राजस्थान के अलवर में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने आज अमित शाह का पुतला फूंका;
अलवर। राजस्थान के अलवर में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने आज अमित शाह का पुतला फूंका।
इस अवसर पर कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते है न खुद खाऊंगा और न ही किसी को खाने दूंगा। लेकिन अब खुद प्रधानमंत्री जय शाह के मामले में चुप्पी साधे हुए है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष टीकाराम जुली ने कहा कि जय शाह के पास ऐसा कौनसा फार्मूला है जब देश में आर्थिक मंदी जैसे हालात है वहीं उनकी कंपनी का टर्नओवर 50 हजार से सीधे 16 हजार करोड़ रुपए पहुंच गया। उन्होंने इसे सरेआम भ्रष्टाचार बताते हुए कहा कि इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।