कांग्रेस-भाजपा के दिग्गजों का वार रुम में डेरा
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। कांग्रेस तथा भाजपा के दिग्गज नेता वार रुम में डेरा डाले हुए हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2023-12-03 09:45 GMT
भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। कांग्रेस तथा भाजपा के दिग्गज नेता वार रुम में डेरा डाले हुए हैं।
दोनों दलों के बड़े नेता मतगणना की हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरु हुई। पहले पोस्टल बैलेट की गणना हुई और उसके बाद ईवीएम खुलने का सिलसिला शुरु हुआ।
दोनों ही दलों के प्रमुख नेता अपने-अपने वार रुम में डेरा डाले हुए हैं।
बताया गया है कि दोनों ही दलों के प्रमुख नेता हर विधानसभा की सीट पर रखे हुए हैं, लगातार संपर्क कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को भी जान रहे हैं। साथ ही बढ़त और पिछड़ने को ब्यौरा भी जुटा रहे हैं।