जींद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का बड़ा दांव, सुरजेवाला होंगे उम्मीदवार
श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला हरियाणा में जींद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-10 01:10 GMT
नई दिल्ली। श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला हरियाणा में जींद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति(एआईसीसी) के महासचिव मुकुल वासनिक ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जींद विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के लिए श्री सुरजेवाला के नाम को मंजूरी दे दी है।
श्री सुरजेवाला वर्तमान में एआईसीसी के संचार प्रभारी एवं हरियाणा के कैथल के विधायक हैंं।